दिल्ली ब्लास्ट मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. जांच एजेंसियों ने अब तक 4 संदिग्ध वाहनों (i20, EcoSport, डिजायर और ब्रेजा कार) को बरामद किया है. इसमें सिल्वर रंग की ब्रेजा कार, जो डॉक्टर शाहीन के नाम पर थी. वह नगद पेमेंट कर खरीदी गई थी. अब जांच एजेंसियां नगद लेनदेन के एंगल से भी जांच करने में जुट गई हैं.
शाहीन का ब्रेजा कार खरीदते समय की फोटो अब सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें वह कार खरीदते समय मुजम्मिल के साथ है. जानकारी के अनुसार यह कार डॉ. मुजम्मिल की है लेकिन उसने शाहीन के नाम पर सितंबर महीने में खरीदी थी. शहीन जिसे ‘मैडम सर्जन’ के नाम से जाना जाता है. वह ‘व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल’ की मास्टरमाइंड भी है.
कैश में खरीदी गई थी ब्रेजा कार
जांच एजेंसियों को ब्रेज़ा कार के साथ खिंची तस्वीर मिली है, जो अब जांच का अहम हिस्सा है. जांच एजेंसियां कार की कैश पेमेंट और खरीद की टाइमिंग के आधार पर जांच करने में जुटी हैं. कैश पेमेंट ने सुरक्षा एजेंसियों की शंका और गहरी कर दी है. जिसके बाद जांच में तेजी की गई है.