उमा भारती ने हेमंत खंडेलवाल से की मुलाकात, BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- उन्होंने गाय संरक्षण को लेकर सुझाव दिए

You are currently viewing उमा भारती ने हेमंत खंडेलवाल से की मुलाकात, BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- उन्होंने गाय संरक्षण को लेकर सुझाव दिए

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मंगलवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचीं. यहां उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मिलने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपने भाई से मिलने आई हूं. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में संगठन और अन्य विषयों पर चर्चा हुई.

‘मुझे कार्यालय आकर अच्छा लगता है’

बीजेपी की सीनियर लीडर उमा भारती मंगलवार को मध्य प्रदेश के बीजेपी कार्यालय पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मुझे बीजेपी कार्यालय आकर अच्छा लगता है. मैं पहले भी बीच में एक बार कार्यलाय आई थी. मैं अपने भाई और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात करने आई हूं. मैं चाहती हूं कि गाय के संरक्षण, संवर्धन के लिए समन्वय बने. कुछ दिन पहले गौ संवर्धन को लेकर विराट सभा हुई थी. जिसमें बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा हुए थे. कल मोहन जी से बात हुई. आज हेमंत जी से मिलने कार्यालय आई हूं. संगठन, सरकार और समाज मिलकर काम करेगा तो गौ संवर्धन का विकास होगा. किसानों ने जो मांगे पारित की थी, वह हेमंत खंडेलवाल को बताई हैं.’

‘सरकार सुझावों पर अमल करेगी’

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी उमा भारती से मुलाकात की जानकारी दी. खंडेलवाल ने कहा, ‘उमा भारती ने गाय को लेकर कई सुझाव दिए हैं. संगठन प्रमुख होने के नाते मुझे सुझाव दिए हैं. उनकी सभी बातों से सरकार और संगठन सहमत है. कुछ बातों पर काम भी चल रहा है. कल मुख्यमंत्री को भी सुझाव दिए थे. सरकार उनके सुझावों पर अमल करेगी. गोपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार अग्रसर है.

Leave a Reply