उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह 4 बजे एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने दर्शन किए। वे परिवार के साथ महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं। बाबा महाकाल की भस्म आरती में सोमवार (20 मई) को फिल्मी कलाकार शेफाली जरीवाल पहुंचीं. उन्होंने दर्शन-पूजन के बाद लोगों से वोट डालने की अपील भी की. शेफाली ने नंदी मंडपम में बैठकर बाबा महाकाल की पूरी भस्म आरती में बाबा महाकाल के दिव्य रूप के दर्शन किए और प्रार्थना की. बाबा महाकाल की भस्म आरती हर प्रार्थना मुहूर्त में तड़के चार बजे शुरू होती है जो लगभग दो घंटे चलती है. श्रद्धालु बाबा महाकाल की इस पूरी आरती में दर्शन कर अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं. भस्म आरती में बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन महा अभिषेक मंदिर के पुजारी पूरी विधि विधान से करते हैं. पंचामृत पूजन अभिषेक के बाद बाबा महाकाल का अद्भुत मनमोहक श्रृंगार किया गया. इसके बाद बाबा महाकाल को भस्म विलेपन किया गया और धूप-दीप-आरती की गई. इस पूरे समय में श्रद्धालु बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिये. जरीवाला ने लोगों से आज के दिन मतदान जरूर करने की अपील की. बता दें कि आज मुंबई में वोटिंग डे है और सभी आम और खास पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. अब तक अक्षय कुमार, राजकुमार राव, धर्मेंद्र, शाहिद कपूर, जाह्नवी कपूर, जुनैद खान और आइरा खान समेत कई सेलेब्स वोट डालने की अपनी ड्यूटी निभा चुके हैं औऱ लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो भी घरों से निकल कर वोट करें.
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने महाकाल के दर्शन किए, ‘कांटा लगा’ से मिली थी प्रसिद्धि
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:May 20, 2024
- Post category:देश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like
Haryana: राज्य सभा सदस्य Subhash Barala ने कहा – प्रधानमंत्री मोदी की रैली होगी राज्य में, अमित शाह रोहतक आएंगे
Lok Sabha Elections 2024: हिसार से टिकट न मिलने पर कुलदीप बिश्नोई लाइव आए, कार्यकर्ताओं ने टिप्पणियों से व्यक्त की असंतोष; लेकिन निराश न होना