एमपी बीजेपी में बड़े बदलाव की तैयारी: हेमंत खंडेलवाल की नई टीम में दलित-आदिवासी नेताओं को मिलेगा बड़ा प्रतिनिधित्व, दिल्ली से आज या कल आ सकती है हरी झंडी

You are currently viewing एमपी बीजेपी में बड़े बदलाव की तैयारी: हेमंत खंडेलवाल की नई टीम में दलित-आदिवासी नेताओं को मिलेगा बड़ा प्रतिनिधित्व, दिल्ली से आज या कल आ सकती है हरी झंडी

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश भाजपा संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की नई टीम का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बार संगठन में दलित और आदिवासी वर्ग को अधिक प्रतिनिधित्व दिया जाएगा, जबकि कुछ मौजूदा नेताओं को प्रमोशन भी मिल सकता है। दिल्ली से अंतिम मंजूरी के बाद आज या कल तक लिस्ट जारी होने की पूरी संभावना है।

 सिंधिया गुट से प्रभुराम चौधरी का नाम चर्चाओं में

प्रदेश महामंत्री पद के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे से पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के करीबी प्रभुलाल जाटवा का नाम भी महामंत्री पद के लिए प्रस्तावित है। दोनों ही नामों पर अंतिम निर्णय दिल्ली नेतृत्व करेगा।

राहुल कोठारी को मिल सकता है प्रमोशन

मौजूदा प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, जो भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भी रह चुके हैं, का प्रमोशन तय माना जा रहा है। कोठारी मुख्यमंत्री मोहन यादव के नजदीकी माने जाते हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, वे नई कार्यकारिणी में किसी महत्वपूर्ण पद पर जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

 विधायक और सांसदों को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

बीजेपी की नई कार्यकारिणी में विधायक कुंवर सिंह टेकाम और राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी में से किसी एक को प्रमुख पद दिया जा सकता है।
इसके अलावा रामलाल रौतेल और इंदौर के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव रणदिवे को भी टीम में जगह मिल सकती है। रणदिवे संगठन में सक्रिय और प्रभावशाली माने जाते हैं।

 कविता पाटीदार की जगह ललिता या लता

पूर्व प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार इस बार संगठन में सक्रिय भूमिका में नहीं होंगी। उनकी जगह विधायक ललिता यादव या सांसद लता वानखेड़े को मौका मिलने की संभावना है। इससे महिला प्रतिनिधित्व बनाए रखने का संतुलन भी कायम रहेगा।

छोटी लेकिन प्रभावशाली टीम बनेगी

सूत्रों के अनुसार, इस बार बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी को थोड़ा छोटा लेकिन प्रभावशाली रखा जाएगा।

  • नई टीम में 10 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री और 10 मंत्री होंगे।

  • पिछली बार विशेष परिस्थिति के चलते टीम बड़ी रखी गई थी — तब 12-12 उपाध्यक्ष और मंत्री, और 5 महामंत्री बनाए गए थे।
    इस बार पार्टी आलाकमान ने तय किया है कि संगठन में कम लेकिन सक्रिय पदाधिकारी रहें।

मोर्चा और प्रकोष्ठों की घोषणा बाद में

वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक, खंडेलवाल की टीम में सभी गुटों और वरिष्ठ नेताओं को साधने की कोशिश की गई है। कुछ विधायकों को भी संगठनात्मक जिम्मेदारी दी जा सकती है।
हालांकि, मोर्चा और प्रकोष्ठों (cells and fronts) की घोषणा बाद में की जाएगी।

कार्यालय प्रभारी के लिए मची है सबसे बड़ी रेस

बीजेपी की नई कार्यकारिणी में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा कार्यालय प्रभारी के पद को लेकर है।
इस पद के लिए विजय दुबे, आशुतोष तिवारी, श्याम महाजन और सत्येंद्र भूषण सिंह के नाम सामने आए हैं। इनमें से किसी एक पर पार्टी जल्द फैसला ले सकती है।

 एमपी बीजेपी की मौजूदा कार्यकारिणी पर एक नजर

उपाध्यक्ष (12) – नागर सिंह चौहान (कैबिनेट मंत्री), आलोक शर्मा (सांसद भोपाल), संध्या राय (सांसद भिंड), सुमित्रा वाल्मीकि (राज्यसभा सांसद), ललिता यादव (विधायक), चिंतामणि मालवीय (विधायक), चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी (पूर्व विधायक), कांत देव सिंह, सीमा सिंह जादौन, जीतू जिराती (पूर्व विधायक), बहादुर सिंह चौहान (पूर्व विधायक), पंकज जोशी।

महामंत्री (5) – कविता पाटीदार (राज्यसभा सांसद), भगवानदास सबनानी (विधायक), हरिशंकर खटीक (विधायक), शरतेंदु तिवारी (पूर्व विधायक), रणवीर सिंह रावत (पूर्व विधायक)।

मंत्री (12) – लता वानखेड़े (सांसद), आशीष दुबे (सांसद), मनीषा सिंह (विधायक), रजनीश अग्रवाल, प्रभुदयाल कुशवाहा, राजेश पांडेय, नंदिनी मरावी (पूर्व विधायक), राहुल कोठारी, संगीता सोनी, जयदीप पटेल, केशव सिंह भदौरिया, क्षितिज भट्ट।

कोषाध्यक्ष – अखिलेश जैन (CA)
संयुक्त कोषाध्यक्ष – अनिल जैन कालूहेड़ा (विधायक)
कार्यालय मंत्री – राघवेंद्र शर्मा

मध्यप्रदेश भाजपा में संगठनात्मक बदलाव अब अंतिम चरण में हैं। नई टीम में युवा, महिला, दलित और आदिवासी नेताओं को प्राथमिकता मिलेगी, वहीं सिंधिया और मुख्यमंत्री खेमे के नेताओं के बीच संतुलन भी साधा जाएगा। दिल्ली से अंतिम हरी झंडी मिलते ही हेमंत खंडेलवाल की नई कार्यकारिणी की घोषणा संभव है।

Leave a Reply