लोकप्रिय भजन गायिका मैथिली ठाकुर के राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई हैं. चर्चा है कि वह विधानसभा चुनाव 2025 में चुनाव लड़ सकती हैं. इन अटकलों के बीच खुद मैथिली ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. साथ ही पसंद की सीट भी बताई है.बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य की 243 सीटों के लिए दो चरण में चुनाव होंगे. चुनावी बिगुल बजते ही एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ा दी है. लोकप्रिय भजन गायिका मैथिली ठाकुर BJP नेताओं से मुलाकात करने पहुंची. इसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह बिहार चुनाव में लड़ सकती हैं. इन अटकलों के बीच मैथिली ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने अपनी पसंदीदा सीट भी बताई है.
बिहार चुनाव लड़ने पर मैथिली ठाकुर का बड़ा बयान, बताया कहां से लड़ना चाहेंगी चुनाव