दिल्ली में अगले 4 दिनों तक बारिश के साथ बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

You are currently viewing दिल्ली में अगले 4 दिनों तक बारिश के साथ बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली वालों को एक बार फिर ठंड और बारिश की मार झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान में कहा है कि 31 जनवरी से हल्की बारिश होने की संभावना है, यानी फरवरी की शुरुआत बारिश के साथ होने की संभावना है. इसके साथ ही गरज-चमक और तेज हवाएं चल सकती है. बारिश की वजह से एक बार फिर दिल्ली वालों को ठंड की मार झेलनी पड़ेगी, लेकिन प्रदूषण में कमी आने की संभावना है. यहां जानें मौसम विभाग ने क्या कहा?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली का मौसम आने वाले 4 दिनों तक काफी सुहाना रहेगा, लेकिन इस दौरान ठंड भी बढ़ जाएगी. कई जगहों पर हल्का कोहरा तो कुछ जगहों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है. यह स्थिति 31 जनवरी 2026 से ही देखने को मिलेगी. सुबह शाम घना कोहरा छाए रहने की संभावना है तो वहीं दोपहर में बादलों की आवाजाही का दौर शुरू रहेगा. जिसकी वजह से तापमान में भी काफी उतार-चढ़ाव दर्ज की जाएगी. अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.