‘मान जाइए, राजनीति में आ जाइए…’, नीतीश कुमार के बेटे को केंद्रीय मंत्री का ऑफर, क्या बोले निशांत?

You are currently viewing ‘मान जाइए, राजनीति में आ जाइए…’, नीतीश कुमार के बेटे को केंद्रीय मंत्री का ऑफर, क्या बोले निशांत?

बिहार की सत्ता में 2 दशकों से विराजमान नीतीश कुमार के बेटे राजनीति से गायब हैं, उनको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाती हैं. पटना में आयोजित सरस्वती पूजन के मौके पर उन्हें अपने पिता के सामने राजनीति में आने का खुला ऑफर मिला. हालांकि उन्होंने इस पर नीशांत चुप रहे. अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नीशांत कुमार को लेकर काफी समय से चर्चाएं हैं कि क्या वे सक्रिय राजनीति में एंट्री करेंगे या नहीं. फिलहाल, निशांत के बयानों पर गौर करें तो ऐसा लगता है कि वे खुद राजनीतिक चर्चाओं से अपने आप को दूर रखना चाहते हैं.

दरअसल, पटना में जेडीयू द्वारा आयोजित की गई सरस्वती पूजन के दौरान एक अलग ही राजनीति का रंग देखने को मिला. इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार भी पहुंचे थे. जब कार्यक्रम में नीतीश कुमार पहुंचे तो निशांत ने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान नीतीश कुमार ने पूछा कब आए हो? निशांत बोले- आधे घंटे हो गए. इसके बाद निशांत की पीठ पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह हाथ फेरते रहे. कुछ समय बाद उन्होंने निशांत को राजनीति में आने का ऑफर दे दिया.