नई दिल्ली। दिलजीत दोसांझ की आने वाली पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। इस बार विवाद की वजह उनकी एक्टिंग या म्यूजिक नहीं, बल्कि फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग है। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हानिया के कथित विवादित बयानों के चलते यह माना जा रहा था कि उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया है। लेकिन 22 जून को जब दिलजीत ने सरदार जी 3 का ट्रेलर जारी किया, तो हानिया आमिर उसमें नजर आईं, जिससे लोगों में नाराजगी फैल गई। ट्रेलर के बाद दिलजीत दोसांझ को सोशल मीडिया पर देशद्रोही कहकर ट्रोल किया जाने लगा। कई यूजर्स ने हानिया के पुराने बयानों को शेयर करते हुए कहा कि पाकिस्तान समर्थक बयान देने के बावजूद उन्हें फिल्म में लिया जाना अपमानजनक है। एक यूजर ने लिखा, “पहलगाम हमले के दो महीने पूरे होने पर ट्रेलर जारी कर दिलजीत ने भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। ये फिल्म सिर्फ विदेशों में रिलीज होगी, लेकिन इससे गुस्सा कम नहीं हुआ।” कई यूजर्स ने फिल्म को बॉयकॉट करने की अपील की है। एक ने लिखा, “जब भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन है, तो फिर दिलजीत ऐसे कलाकारों के साथ काम क्यों कर रहे हैं, चाहे फिल्म विदेश में ही क्यों न रिलीज हो?” फिल्म सरदार जी 3 27 जून को ओवरसीज मार्केट में रिलीज की जाएगी। भारत में इसका कोई प्रदर्शन नहीं होगा। हालांकि मेकर्स के इस फैसले से भी विवाद शांत होता नजर नहीं आ रहा।
‘देशद्रोही है दिलजीत दोसांझ…’ ट्रोल्स ने सुनाई खरी-खोटी
'देशद्रोही है दिलजीत दोसांझ...' ट्रोल्स ने सुनाई खरी-खोटी
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:June 24, 2025
- Post category:अभी अभी / मनोरंजन
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का निधन, 88 वर्ष की आयु में कैंसर से जंग हार गए शेरा के पिता: सलमान खान ने गले लगाकर दिया साथ, फिल्म इंडस्ट्री ने दी भावुक श्रद्धांजलि!
मॉस्को में आतंकी हमला, 60 की मौत, इस्लामिक स्टेट ने जिम्मेदारी ली