मेरठ. उत्तर प्रदेश में भाजपा में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पर भाजपा के नेता संगीत सोम ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. संगीत सोम ने कहा कि बालियान ने मित्र के जरिए ऑस्ट्रेलिया में जमीनें खरीदी हैं. आराेप लगाया कि सपा के नेताआ के साथ मिलकर करोड़ों की कमाई की है. अब संगीत सोम को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस मिला है. डॉ. संजीव बालियान और भाजपा नेता संगीत सोम का झगड़ा बढ़ता जा रहा है. संजीव बालियान द्वारा संगीत सोम को शिखंडी बताए जाने के बाद उनके द्वारा संजीव बालियान पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये गए. इस बीच संजीव बालियान ने अपनी ही पार्टी के नेता संगीत सोम को 10 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस भेजकर लीगल कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि संगीत सोम की प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को प्रेस नोट बांटे गए, जिसमें पूर्व राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान पर संगीन आरोप लगाए गए हैं. उन पर अपने कार्यकाल के दौरान अकूत संपत्ति अर्जित करने, भ्रष्टाचार में लिप्त रहने, आस्ट्रेलिया में जमीन खरीदने, हरियाणा में हुए पूर्व विधायक नफे सिंह हत्याकांड के आरोपियों को संरक्षण देने समेत 20 संगीन आरोप लगाए हैं. संगीत सोम के लेटर पैड से प्रेस नोट बांटे गए. संगीत सोम का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि इस दौरान कौन यहां पर आकर यह प्रेस नोट बांट गया. जिसके बाद मंत्री के मित्र संजीव खरदू ने संगीत सोम को मानहानि का नोटिस भेजा है. बता दें कि संगीत सोम ने आरोप लगाए कि संजीव बलियान ने अपनी कंपनी का इफको से अनुबंध कर करोड़ों कमाए हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पर संगीत सोम ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, मिला 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:June 13, 2024
- Post category:अभी अभी / देश / मध्यप्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like
MP में परीक्षा का महासंग्राम शुरू:12वीं बोर्ड परीक्षा का आज से आगाज, 10वीं के छात्र 27 फरवरी से देंगे अपना पहला इम्तिहान; उड़नदस्ते और जैमर से होगा हाई-टेक निगरानी
घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में राहत देने 24 हजार 420 करोड़ रूपये की सब्सिडी